अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने अलास्का क्षेत्र में बेरिंग सागर में चीनी सैन्य जहाजों को घूमते हुए पकड़ा. ये घटना शनिवार और रविवार की है जब अमेरिकी कोस्ट गार्ड के कटर किम्बल (WMSL 756) शिप ने अल्यूटियन द्वीप समूह के अमचिटका पास से लगभग 124 मील उत्तर में तीन चीनी जहाज देखे. इसके अलावा, कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन कोडियाक के एक हवाई जहाज ने अमुक्टा पास से लगभग 84 मील उत्तर में एक और चीनी जहाज को पकड़ा. वैसे ये चारों सभी चीनी जहाज अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थे, लेकिन वे अमेरिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के भीतर थे, जो अमेरिकी तट से 200 समुद्री मील तक फैला हुआ है.
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां चीनी जहाजों की इस मौजूदगी को देखते हुए सतर्क हो गई हैं. भले ही ये जहाज अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थे, लेकिन उनकी मौजूदगी अमेरिका के EEZ में चिंता का विषय बनी हुई है.
Comments (0)