प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्को दौरे और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से गले मिलने पर अमेरिका किस कदर बौखलाया हुआ था, उस पर से अब पर्दा उठने लगा है. अमेरिकी मीडिया में इस बाबत रिपोर्टों की भरमार देखी जा रही है. वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी का रूस दौरा रोकने की कोशिश की थी. अमेरिकी विदेश उप-सचिव कर्ट कैंपबेल ने भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा से प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे को टालने का आग्रह किया था. बाइडेन प्रशासन का मानना था कि मोदी-पुतिन की मुलाकात से वाशिंगटन में नाटो सम्मेलन पर गलत प्रभाव पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा से अमेरिका भड़क गया है और चेतावनी देने लगा है कि इससे दोनों देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है.
Comments (0)