आज हम आपके लिए विटामिन E का फेस पैक लेकर आएं हैं। विटामिन E में कई ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते है।
हर किसी को लगता है कि वो खूबसूरत और आकर्षक दिखे। इसके लिए वो स्किन पर अलग-अलग तरह की चीजें ट्राई करते है। फिर भी आपको मन चाहे रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए विटामिन E का फेस पैक लेकर आएं हैं। विटामिन E में कई ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते है।
तो चलिए जानते हैं विटामिन E फेस पैक बनाने की विधि
फेस पैक बनाने की सामग्री-
2 चम्मच एलोवेरा जेल। 2 पीस विटामिन ई कैप्सूल। 1 चुटकी हल्दी।
ऐसे बनाए विटामिन E फेस पैक-
विटामिन E फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती कट कर लें।फिर आप इसको धोकर एक बाउल में इसका पल्प निकाल लें। इसके बाद आप इस एलोवेरा पल्प को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। फिर आप एलोवेरा जेल में विटामिन E कैप्सूल मिलाए। इसके बाद आप इसको मिक्सी में एक बार और पीस लें। अब आपका विटामिन ई फेस पैक बनकर तैयार हैं।
← Back to Lifestyle News
Comments (0)