face tips: गर्मियों के मौसम में चेहरा बेजान लगने लगता है। ऐसा इसलिए की इस मौसम में कभी गर्मी, तो कभी उमस और कभी बारिश का सामना करना पड़ता है। इस कारण बारिश में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में स्किन चिपचिपी नजर आती है। खास कर सुबह उठने के बाद। तो आज हम यहां आपको बता रहे मॉर्निंग स्किन केयर टिप्स।
फेस स्टीमिंग
सुबह फेस स्टीमिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से न केवल रोमछिद्र खुल सकते हैं बल्कि त्वचा अच्छे से साफ भी हो जाती है। इसके लिए आपको गुनगुना पानी लेना है। चाहें तो इसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां और रोजमैरी की पत्तियों डाल सकते हैं। इसके बाद इसमें साफ कपड़ा भिंगोकर अच्छे से निचोड़ लें और उससे फेस को हल्के हाथों से साफ करें।
चेहरे की मसाज
चेहरे को स्टीम करने के बाद बाद 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और त्वचा की गंदगी भी बाहर आ जाती है। आप चाहें तो मसाज के लिए नारियल का तेल या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे को मॉइश्चराइंज करें
चेहरे को साफ करके उसे मॉइश्चराइंज करे। मॉइश्चरराइजर के इस्तेमाल से न केवल त्वचा को मुलायम बनाया जा सकता है, बल्कि त्वचा कि खोई नमी भी लौट आती है। इसके लिए हल्के-हल्के हाथों से किसी भी मॉइश्चराइजर का प्रयोग केवल 2 मिनट के लिए करें।
ये भी पढ़े- Meta जल्द ही ला रहा है ट्विटर जैसा ऐप, ऐसा होगा ऐप का इंटरफेस
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की IND24 पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Comments (0)