Multani Mitti face Pack: बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स के कारण सेहत के साथ त्वचा भी प्रभावित होती है। जिससे चेहरे पर झुर्रियां, कील-मुंहासे आदि की समस्या होती है। (Multani Mitti face Pack) आप त्वचा संबंधी समस्या से निजात पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप निखरी त्वचा पा सकते हैं। तो, चलिए जानते हैं, इससे फेस पैक बनाने का तरीका।
1. मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक
हल्दी में एंटी बायोटिक, एंटी फंगल, एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की इंफेक्शन से बचाते हैं।
फेस पैक बनाने की सामग्री
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 टी स्पून हल्दी पाउडर, 1 चम्मच गुलाब जल
बनाने की विधि
एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें हल्दी मिलाएं। गुलाब जल की मदद से पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 15-10 मिनट बाद पानी से धो लें
मुल्तानी मिट्टी और एग का फेस पैक
इस फैस पैक के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है। स्किन को टाइट बनाने में अंडे की सफेदी काफी कारगर है।
फेस पैक बनाने की सामग्री
एक चम्मच मुल्तानी पाउडर, एक अंडा, 1 चम्मच दूध
बनाने की विधि
इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में अंडे की सफेदी लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी और दूध मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं। जब सूख जाए, तो पानी से धो लें।
3. मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक
यह फेस पैक स्किन की टैनिंग को दूर करने में मददगार है। साथ ही यह चेहरे की एक्सट्रा ऑयल को कम करता है
सामग्री
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच दूध Read more- Hair Fall treatment : बाल झड़ने की समस्या से मिलेगा निजात, फॉलो करें ये आसान टिप्स
बनाने की विधि
एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें दूघ मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं, करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
Comments (0)