Perfumes: अच्छी खुशबू हर किसी को पसंद आता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार आपने नोटिस किया होगा कि पुराने परफ्यूम लगाने के कुछ देर बाद ही इसकी महक खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं, पुराने परफ्यूम (Perfumes) का कलर भी खराब हो जाता है। अगर आप परफ्यूम को सही तरीके से स्टोर करेंगे, तो इसकी खुशबू लंबे समय तक बरकरार रह सकती है। आइए जानते हैं, परफ्यूम को स्टोर करने के टिप्स।
परफ्यूम को स्टोर करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स-
1.परफ्यूम को असली बॉक्स में ही रखें
परफ्यूम (Perfumes) के ओरिजनल बॉक्स को फेंकने की गलती कभी न करें। परफ्यूम के बॉक्स को इस तरह से बनाया जाता है, ताकि इसकी खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहे। इसे इस्तेमाल करने के बाद असली बॉक्स में ही रखें।
2.परफ्यूम का कैप लगाकर रखें
कई बार आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर, उसका कैप लगाना भूल जाते हैं, ऐसे में इसकी महक कम समय में ही जा सकती है। परफ्यूम लगाने के बाद इसके बोतल में कैप जरूर लगाएं।
3.परफ्यूम की बोतल को हिलाने से बचें
अक्सर लोग परफ्यूम की बोतल को हिलाकर इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह गलती करने से बचें। परफ्यूम की बोतल को हिलाने से इसमें बुलबुले बनते हैं, जिससे इसकी खुशबू कम हो सकती है। read more- Health tips in winter : सर्दियों में ऐसे पीए दूध, ये होगें फायदे
4.टेंपरेचर का ध्यान रखें
परफ्यूम को स्टोर करने के लिए टेंपरेचर का ध्यान रखें। जिससे इसकी खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहेगी। परफ्यूम की बोतल को ऐसी जगह रखें, जहां तापमान समान्य हो। उस जगह पर न ज्यादा ठंडी हो और न ज्यादा गर्मी।
Comments (0)