Wrinkle Free Skin: खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं। लड़का हो या फिर लड़की इन दिनों हर कोई सुंदर दिखने के लिए कई सारे प्रयास करते हैं। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर कई सारे ट्रीटमेंट्स तक लोग खूबसूरत दिखने के लिए काफी सारे उपाय आजमाते हैं। लेकिन बढ़ती उम्र अक्सर आपकी इस खूबसूरती को छीनने लगती है।
चेहरे पर आती झुर्रियां (Wrinkle Free Skin) न सिर्फ ढलती उम्र का संकेत होती है, बल्कि आपकी कम होती खूबसूरती का भी लक्षण होती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इन झुर्रियों से छुटकारा पाया जाए, ताकि यह आपकी सुंदरता में कोई कमी न आने दें। अगर आप भी झुर्रियों (Wrinkle Free Skin) की समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं।
दही
अगर आप बढ़ती उम्र की वजह से हो रही झुर्रियों से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही का फेस मास्क चेहरे पर लगाने से आपको झुर्रियों से छुटकारा मिल सकता है। 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद, एक विटामिन ई की गोली और नींबू का थोड़ा सा रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से मुंह धो लें। दही के इस्तेमाल से जहां आपको डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा, तो वहीं नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को टाइट बनाने में मदद करेंगे।
अनानास (पाइनएप्पल)
सेहत के लिए फायदेमंद अनानास में एंटी-एजिंग गुणों की भी भरमार होती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स हीलिंग प्रोसेस को बढ़ाते हैं। जबकि विटामिन सी कोलाजन बूस्ट करने में मददगार होते हैं। ऐसे में अनानस के रस से 5 मिनट तक चेहरे और गर्दन की मसाज करने से फायदा मिलेगा।
चावल का आटा
इन दिनों ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में चावल के आटे या पानी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लोगों के बीच आजकल कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी डिमांड में है। ऐसे में अगर आप भी चेहरे की झुर्रियों से निजात पाना चाहते हैं, तो चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल के आटे में गुलाब जल और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद मुंह धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है।
नारियल का तेल
प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करने वाला नारियल का तेल भी झुर्रियों को रोकने में मददगार है। ऐसे में अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो रोज रात को सोते समय चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। हालांकि, अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो इसे लगाने से बचें।
केला
कई सारे गुणों से भरा केला भी झुर्रियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। विटामिन ए, बी6 और सी से भरपूर केला लगाने से न सिर्फ झुर्रियां कम होती हैं, बल्कि यह फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी स्किन को बचाता है। केले को मैश करने के बाद इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से मुंह धो लें। आप हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। Read more- Brahmi Improves Mental Health: मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी ब्राह्मी, जानें फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की IND24 पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Comments (0)