खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आपको हमेशा ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। खासतौर पर जब आपको इंस्टेंट ग्लोइंग निखार चाहिए हो तो बस घर बैठे ही DIY ब्यूटी टिप्स फॉलो कर सकते हैं। यह काम घर पर पंद्रह मिनट में भी कर सकते हैं। बस इसके लिए जरूरत पड़ेगी आपको चावल के पानी की। 3 अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर आप इससे घर बैठे ग्लोइंग फेस पैक तैयार कर सकती हैं। आइए बताते है कैसे।
चावल का पानी और बेसन
चावल पकाने से पहले जब आप उसे भीगाते हैं तो उसमें से 4 चम्मच पानी एक बर्तन में निकाल लें। इस पानी में 2 चम्मच बेसन डालें और अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें और फिर चेहरे पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो हाथों को गीला कर लें और पेस्ट की हल्की मालिश करें और ठंडे पानी से चेहरा साफ करक लें। ऐसा करने से चेहरा एकदम साफ हो जायेगा और शाइन करेगा।
चावल का पानी और गुलाब जल
2 चम्मच चावल का पानी लें। इसमें उतनी ही मात्रा में गुलाब जल मिला लें और इस पानी को चेहरे पर लगाएं। एक बार जब चेहरा सूख जाए तो इसे फिर से लगाएं। ऐसा दो या तीन बार करने के बाद आखिर में अपने चेहरे को पानी से धो लें। इससे इंस्टेंट ग्लो तो आता ही है साथ ही आपकी चेहरे की स्किन एकदम बेबी सॉफ्ट हो जाती है।
ये भी पढे़- सावन के व्रत में एनर्जेटिक बनने रहने के लिए, इस रेसिपी से बनाये साबूदाने की खीर
चावल का पानी और एलोवेरा
4 चम्मच चावल का पानी लें। इसमें 2 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी और 2 टेबल स्पून एलोवेरा जेल डालें। अब पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की IND24 पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Comments (0)