Madhya Pradesh Travel: अगर आप भी इस क्रिसमस (christmas) की छुट्टियों पर दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना रहे है, तो मध्यप्रदेश को अपने लिस्ट में शामिल करना ना भूलें। आप इस बार अपने vacation को अपने दोस्तों के साथ प्रदेश की मशहूर जगहों पर बिता सकते हैं। दोस्तों के साथ जाते हुए साल को बनाना चाहते हैं यादगार, तो ट्रिप पर जाने से बेहतरीन और क्या ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे मध्यप्रदेश की कुछ एडवेंचर जगह जहां आप नेचर का लुत्फ उठा सकते हैं । तो आइए जानते है इन जगहों के बारे में।
1. खजुराहो
बात मध्यप्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट्स की हो और उस लिस्ट में खजुराहो का नाम शामिल न हो ऐसा हो सकता है। खजुराहो मंदिरों का शहर है। यहां के मंदिर और उन पर बनी मूर्तियां दुनियाभर में मशहूर हैं। लेकिन मंदिरों के साथ-साथ यहां और भी बहुत कुछ है देखने लायक है। बता दें कि यहां दो बेहद खूबसूरत वाटरफॉल्स हैं, पहला रनेह वॉटरफॉल और दूसरा पांडव वाटरफॉल। दोस्तों के साथ आप यहां आकर अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आसपास रहते हैं तो यहां का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

2. पंचमढ़ी
खजुराहो के बाद इस लिस्ट में नाम आता है पंचमढ़ी का। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पंचमढ़ी आपको और आपके दोस्तों को काफी पसंद आएगा। इसलिए इन छुट्टियों में पंचमढ़ी का प्लान जरुर बनाएं। वहीं क्या आप जानते है कि पंचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। पंचमढ़ी जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आपको भारत के सबसे ऊंचे वाटरफॉल में से रजत प्रताप झरना देखने को मिलेगा। इसके अलावा पांडव गुफाएं, जटाशंकर केव, चौरागढ़ मंदिर जैसी और भी कई जगहें हैं, जो आपके ट्रिप को बेहद यादगार बना सकती हैं।

3. Bhedaghat
भेड़ाघाट मध्य प्रदेश की खूबसूरत जगहों में से एक है। शाम के समय भेड़ाघाट की खूबसूरती देखने लायक होती है।चारों ओर लंबी चट्टानें और बीच में नदी ये नजारा बेहद प्यारा और मन को मोह लेने वाला होता है। आपका यहां से की खूबसूरती में इतना खो जाएंगे की आपका यहां से जाने का दिल ही नहीं करेगा। मध्य प्रदेश की इस ऑफबीट डेस्टिनेशन की सैर तो आपको एक बार जरूर करनी चाहिए।

4. ओरछा
ओरछा मध्य प्रदेश का एक छोटा-सा कस्बा है लेकिन बहुत ज्यादा खूबसूरत। इस जगह को खूबसूरत बनाते हैं किले व महल। इसके अलावा पास में बहती बेतवा नदी और उसके किनारे बनी छत्रियां लगाती हैं इसमें चार चांद। आसपास घने जंगल भी हैं जहां आप जंगल सफारी के मजे ले सकते हैं। Read more- Holiday Calendar 2023 : अगले साल weekend पर लगेगा त्योहारों का तांता, मर जाएंगी छुट्टियां ! यहां देखे पूरी लिस्ट

Comments (0)