Holiday Calendar 2023 : साल 2023 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में लोग नए साल की तैयारी में जुट गए हैं। आने वाले साल को लेकर लोगों ने अभी से तैयारियां करना शुरु कर दी है। लोग नए साल के कैलेंडर के हिसाब से अपनी छुट्टियों की प्लानिंग करते है। कौन सी छुट्टी कब है इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी बुकिंग्स करवाते हैं।
साल 2023 में कई लॉन्ग वीकेंड भी आएंगे तो कई ऐसे मौके भी आएंगे, जब हॉलीडे या त्यौहार वीकेंड पर आएंगे, जिससे आपकी छुट्टी मारी जाएगी। जहां आपको दो छुट्टी मिल पाती, वो छुट्टी आपको दो ही मिल पाएगी। अगर भी किसी holiday पर जाने की सोच रहें हैं तो पहले ये जान लें कि वो किस दिन है।
New Year
नए साल शुरु होते ही छुट्टियों के मारे जाने का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस साल 1 जनवरी को रविवार है और इससे न्यू ईयर को मिलने वाली छुट्टी नहीं मिल पाएगी। वहीं अगर न्यू ईयर शनिवार को होता तो एक साथ दो छुट्टी मिलती है, लेकिन अब रविवार को होने की वजह से new year की छुट्टी मर जाएगी।
मकर सक्रांति और पोंगल
जनवरी के महीने में मकर सक्रांति और पोंगल मनाया जाता है। भारत में कई शहरों में मकर सक्रांति या पोंगल के दिन छुट्टी रहती है। लेकिन इस बार मकर सक्रांति शनिवार को है। जिसकी वजह से इस बार पोंगल की छुट्टी अलग से नहीं मिल पाएगी और वीकेंड के साथ ही पोंगल या मकर सक्रांति सेलीब्रेट करना होगा।
महाशिवरात्रि
ऐसा ही कुछ इस बार महाशिवरात्रि के साथ होने वाला है। इस बार 18 मार्च को महाशिवरात्रि है और इस दिन भी शनिवार है। इससे शिवरात्रि को मिलने वाली अलग छुट्टी भी लोगों को नहीं मिल पाएगी और वीकेंड में ही इसकी भरपाई हो जाएगी। वहीं, जिन जगहों पर शिवाजी जयंती होती है, वहां भी अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी, क्योंकि यह 19 मार्च यानी रविवार को है। Read more- Vastu Tips For Broom: भूलकर न करें झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो छा जाएगी कंगाली
गणेश चतुर्थी
भारत में गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। कई शहरों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होती है। जिन लोगों के ऑफिस, कॉलेज, स्कूल में अगर गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहती है तो इस बार ये नहीं मिलने वाली है, दरअसल इस साल गणेश चतुर्थी रविवार के दिन है। इससे उन्हें अलग से एक दिन छुट्टी नहीं मिल पाएगी।
दुर्गाष्टमी
वहीं इस बार दुर्गाष्टमी 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी। बता दें कि इस बार 22 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में दुर्गाष्टमी की छुट्टी भी आपको नहीं मिलेगी।
दिवाली
साथ ही अगर बात की जाए दिवाली की तो इस बार दिवाली रविवार को है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी और इस दिन रविवार है। इस लिए आपको दिवाली की वीक में एक से ज्यादा छुट्टी लेने का मजा इस बार नहीं आ पाएगा। Read more- Rahu Gochar: साल 2023 में क्या राहु करेगें इन 3 राशियों को मालामाल, जानिए इन राशियां का हाल
छठ पूजा
वहीं, 19 नवंबर को आने वाली छठ पूजा भी इस बार रविवार को ही है। ऐसे में छठ पूजा के लिए अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी।
Comments (0)