हरियाणा चुनाव में सबसे बड़ी जीत कांग्रेस के उम्मीदवार मम्मन खान को मिल सकती है। मम्मन खान को 130497 वोट मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 98441 वोटों से हराया। उनके मुकाबले बीजेपी के नसीम अहमद को सिर्फ 32056 वोट मिले हैं। वहीं इनेलो के मोहम्मद हबीब को 15638 वोट मिले हैं। जननायक जनता पार्टी के जान मोहम्मद को मात्र 720 वोट मिले आम आदमी पार्टी के वसीम जाफर को मात्र 234 वोट मिले हैं। इससे ज्यादा तो इस सीट पर नोटा को 439 वोट मिले।
हरियाणा चुनाव में सबसे बड़ी जीत कांग्रेस के उम्मीदवार मम्मन खान को मिल सकती है। मम्मन खान को 130497 वोट मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 98441 वोटों से हराया।
Comments (0)