आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने गृहमंत्री से राज्य की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया। बता दें कि, यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर हुई। बैठक के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम नायडू ने लिखा है कि, नई दिल्ली में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहजी से मुलाकात की और उन्हें पिछले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश की भयावह वित्तीय स्थिति से अवगत कराया।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि, मैंने जारी किए गए चार श्वेत पत्रों के निष्कर्षों पर भी चर्चा की। इसमें वित्त वर्ष 2019-24 के बीच जमा हुए चौंका देने वाले कर्ज को रेखांकित किया गया है।
Comments (0)