हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू हो गई, जो आज शाम 6 बजे चलेगी। 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस, भाजपा, जननायक जनता पार्टी (JJP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD), आम आदमी पार्टी (AAP) चुनावी रण में हैं। कांग्रेस CPIM के साथ, जजपा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ और इनेलो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 30 हजार पुलिस जवानों के साथ सुरक्षाबलों की 225 कंपनियां चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
भाजपा नेता बबीता फोगाट ने चरखी दादरी में मतदान किया। उनका कहना है कि राज्य के कल्याण और विकास के लिए, मैं सभी से आग्रह करूंगी कि वे घर से बाहर आएं और मतदान करें।
Comments (0)