संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। इस दौरान कुल 16 बैठकें होगी। पहले दिन की कार्यवाही की बात करें तो सत्र के पहले दिन भारत के आर्थिक सर्वेक्षण को संसद के पटल पर रखा जाएगा। लोकसभा में दोपहर 1 बजे इसे पेश किया जाएगा। वहीं राज्यसभा में 2 बजे इस सर्वेक्षण को रखा जाएगा। वहीं दूसरे दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। इस बजट में मोदी सरकार कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। इधर छत्तीसगढ़ में भी आज विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है। यहां भी विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कई कोशिशें कर रही है।
संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे संसद सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है।
Comments (0)