निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर अज्ञात लोगों ने किया हमला। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में एक विवाह समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
निषाद पार्टी के नेता धरने पर बैठे
इस हमले में मंत्री संजय निषाद को चोटें आईं हैं। वहीं इस घटना से नाराज सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के 3 विधायक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए। वहीं सूचना मिलने के बाद एसपी सत्यजीत गुप्ता ने तहरीर लेकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संजय निषाद पर 20-25 लोगों ने हमला किया
संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। संत कबीर नगर से संजय निषाद के बेटे सांसद भी हैं और इस बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि, 20-25 लोगों ने हमला किया, जिससे उनकी नाक में चोट लगने की वजह से खून बहने लगा। निषाद के समर्थक उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उनके समर्थकों ने सपा के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।
Comments (0)