मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस बैठक से प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। बैठक में चतुर्थ समयमान वेतनमान को मंजूरी दी गई।मोहन कैबिनेट ने प्रदेश के शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 1 लाख 25 हजार शिक्षकों को लाभ होगा और उनके वेतन में हर महीने 4 से 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
ग्वालियर और उज्जैन व्यापार मेलों में नई गाड़ियों पर परिवहन टैक्स में 50% छूट
कैबिनेट ने परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसमें ग्वालियर व्यापार मेला 2026 और उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में नई गाड़ियां खरीदने पर परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव शामिल था। इस प्रस्ताव को बाद में सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
19 दिन बाद परिवहन टैक्स में छूट का प्रस्ताव हुआ मंजूर
ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हो चुका है। मेले में नई गाड़ियां खरीदने पर 50 प्रतिशत परिवहन टैक्स छूट देने का प्रस्ताव पहले ही सरकार को भेजा गया था। लगभग 19 दिन बाद, 13 जनवरी की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई।
स्पेस टेक नीति 2026 पर कैबिनेट की मुहर
कैबिनेट ने स्पेस टेक नीति 2026 को भी मंजूरी दी। इस नीति के तहत राज्य सरकार स्पेस टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट डेटा, ड्रोन, जियो-स्पेशियल एप्लीकेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगी। नीति का उद्देश्य रिसर्च, इनोवेशन और निजी निवेश को आकर्षित करना तथा युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करना है।
Comments (0)