हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी पर सांसद ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि कुछ बातें जरूर थी लेकिन अब हम प्रचार करेंगे. इसके अलावा बीजेपी से मिले ऑफर पर भी उन्होंने बयान दिया है.
कुमारी सैलजा से सवाल किया गया कि बीजेपी आप पर डोरे क्यों डाल रही है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "बीजेपी कोई डोरे नहीं डाल रही है, क्योंकि मैं चुप थी इसलिए वो कुछ-कुछ बातें करने लग गए. ये उनको भी मालूम है और सभी को मालूम है कि सैलजा कांग्रेसी है."
'अपनी पार्टी की चिंता करें'
कुमारी सैलजा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर अपनी पार्टी की चिंता करें, अपनी पार्टी के नाराज नेताओं को मनाएं.
ये भी बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ही थे जिन्होंने ये कहा था कि राजनीति में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता है. उनके इस बयान के बाद हरियाणा की सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी पर सांसद ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि कुछ बातें जरूर थी लेकिन अब हम प्रचार करेंगे. इसके अलावा बीजेपी से मिले ऑफर पर भी उन्होंने बयान दिया है.
Comments (0)