सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र पार्ट 2 के तहत गिरफ्तार किए गए 43 आरोपियों में से तीन की 4 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेजा गया है। इसके साथ ही 40 आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। CBI ने तीन आरोपियों के लिए 7 दिन की कस्टडी मांगी थी और 40 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। वहीं, आरोपियों के वकील ने कहा था कि गिरफ्तारी और हिरासत खत्म होना चाहिए। CBI की ओर से कोर्ट को बताया गया कि ये बहुत गंभीर मामला है, जिसका देश-विदेश में प्रभाव है। हमें आरोपियो के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, लेकिन अभी मास्टरमाइंड का पता नहीं चला है। हमने तीन लोगों की पहचान की है ,जिनसे पूछताछ के जरिये इस पूरे अपराध की साजिश की तह तक पहुंचा जा सकता है। इस मामले में और बरामदगी की जा सकती है।
CBI ने बताया कि उनके पास विदेशी नागरिकों से बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है। इस बातचीत में इनके अपराध के अंजाम के तरीके के बारे में बात की गई है। 15 मिलियन US डॉलर के लेन देन का शक है।
Comments (0)