हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, 61% मतदान हुआ है। आगे आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
शाम 5 बजे तक 61% हुई वोटिंग
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोट पड़े हैं. हालांकि, वोटिंग के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी के बीच है.
इस बार के चुनाव में बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगी हुई है. दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस पार्टी अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने के लिए सियासी दांव खेलते हुई नजर आई है. चुनाव में सीएम नायब सैनी के साथ-साथ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, विनेश फोगाट, अनिल विज समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. वोटिंग के फाइनल नतीजे तो 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।
Comments (0)