भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस को शहरी नक्सलियों का प्रवक्ता बताया। इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 और तीन तलाक व्यवस्था को खत्म करने पर कांग्रेस के रुख की भी निंदा की।
कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में काम करती है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, कांग्रेस अब शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता बन गई है और साथ ही देश में विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है। दो पार्टियों की तुलना करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में काम करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी मिलजुल कर काम करती है। नड्डा ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
कौन सी ऐसी पार्टी है जो विचारधारा पर चली ?
इस दौरान भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि, भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र सच्ची राष्ट्रीय पार्टी है जो लोकतांत्रिक ढंग से काम करती है। भाजपा एक समर्पित कैडर और अधिकतम जन अनुयायी वाली एक वैचारिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि, कौन सी ऐसी पार्टी है जो विचारधारा पर चली ? हमारे वामपंथी दल के साथी कहां से चले थे और कहां पहुंच गए। किससे दोस्ती की किससे दुश्मनी की समझ ही नहीं आया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आज केरल में वे आपस में नूरा कुश्ती करते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। पश्चिम बंगाल में लड़ते हैं और दिल्ली में साथी बनकर खड़े हो जाते हैं।
अनुच्छेद 370 पर विपक्ष के रुख की निंदा की
वहीं अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अनुच्छेद 370 और तीन तलाक पर कांग्रेस के रुख की निंदा करते हुए कहा कि, ये भाजपा है जिसने भारतीय जनसंघ के नाम पर 1952 में कहा था कि, एक ही देश में 'दो निशान, दो विधान और दो प्रधान' नहीं चलेंगे। हमने एक लंबी यात्रा की। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में धारा 370 को हटा दिया गया। जम्मू-कश्मीर का संविधान अलग था और भारत का संविधान अलग था। भारत के लगभग 200 कानून ऐसे थे जो जम्मू-कश्मीर की धरती पर लागू नहीं होते थे।
Comments (0)