मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर करीब 1.55 मिनट पर रांची स्थित अपने आवास से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन पहले अपने पिता और जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन से मुलाकात मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका भी पहुंचेंगे।
हेमंत सोरेन दोपहर बाद सत्तापक्ष के विधायकों की होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे। इससे पहले से ही यह चर्चा थी कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली से वापस लौट आए हैं।
झारखंड में सियासी हलचल के बीच हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे। हेमंत सोरेन जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन से मिलने के बाद जेएमएम-कांग्रेस विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। शिबू सोरेन से मुलाकात के पहले भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सत्तापक्ष के विधायकों के साथ बैठक की।
Comments (0)