बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आरक्षण को लेकर जमकर हंगामा हुआ...विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की...इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी महिला विधायक की जमकर फटकार लगा दी...
65 फीसदी आरक्षण पर हंगामा
दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया...महागठबंधन के विधायक बैनर- पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की...विपक्ष 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग कर रहा था...।
महिला विधायक पर भड़के नीतीश
विपक्ष की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सबको बुलाकर सर्वे कराने की मेरी इच्छा थी...हमने लगकर ये काम किया, लेकिन विपक्ष की महिला विधायक के बार-बार टोकने से सीएम नीतीश कुमार महिला विधायक पर भड़क गए और फटकार लगा दी, लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा।
सरकार ने कराई जातीय जनगणना
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना कराई है...आरक्षण के दायरे को 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी किया है...लेकिन पटाना हाईकोर्ट ने 65 पर्सेंट आरक्षण पर रोक लगा दी है...विपक्ष हंगामा कर अपनी राजनीति चमका रहा है।
Comments (0)