केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप (खांसी और सर्दी की दवाएं) नहीं दी जानी चाहिए। यह एडवाइजरी मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप के सेवन से 11 बच्चों की मौत की रिपोर्ट सामने आने के बाद जारी की गई है।
जांच में नहीं मिला जहरीला रसायन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोनों राज्यों से भेजे गए कफ सिरप के सैंपल की जांच में किडनी को नुकसान पहुंचाने वाला कोई जहरीला तत्व नहीं पाया गया है। बावजूद इसके, एहतियात के तौर पर यह एडवाइजरी जारी की गई है।
5 साल से कम उम्र के बच्चों को भी सावधानी जरूरी
मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने एडवाइजरी में कहा है कि आमतौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं देना चाहिए। यदि किसी बड़े बच्चे को कफ सिरप दिया भी जाए, तो डॉक्टर की निगरानी, सही खुराक और कम से कम समय तक ही दवा का उपयोग किया जाए।
Comments (0)