जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार रात से ही मुठभेड़ जारी है। खबर मिल रही है कि, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। वहीं, गोली लगने से एक भारतीय जवान भी घायल बताया जा रहा हैं। आपको बता दें कि, कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर बताया है कि, कुपवाड़ा के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 23 जुलाई से 24 जुलाई तक एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। 24 जुलाई को तंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया है।
कुपवाड़ा मुठभेड़ में 1 जवान घायल
चिनार कॉर्प्स ने अपनी इस पोस्ट में आगे बताया है कि, कुपवाड़ा मुठभेड़ में गोली लगने से एक जवान घायल हो गया है। इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। 23 जुलाई को ही कुपवाड़ा के साथ-साथ पुंछ के बट्टल सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आगे कहा गया है कि, मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया था। बाद में इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया। सेना का सर्च ऑपरेशन इलाके में जारी है।
Comments (0)