हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सीएम की कुर्सी पर दावा ठोंका है। सुरजेवाला ने कहा कि, मुख्यमंत्री तो हम तीनों बनना चाहते हैं, लेकिन CM किसको बनाया जाएगा ये हाईकमान तय करेगा।
हम तीनों के अंदर CM बनने की इच्छा है
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा और मैं यानी रणदीप सुरजेवाला या फिर कोई और भी मुख्यमंत्री बन सकता है। उन्होंने आगे बयान में आगे कहा कि, हम तीनों के अंदर CM बनने की इच्छा है। हम अपनी इच्छा सिर्फ जाहिर कर सकते हैं, फैसला तो हाईकमान ही करेगा।
सीएम सैनी ने दी सुरजेवाला को ये सलाह
वहीं इस पर राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, ये उनकी पार्टी का अंतरिम मामला है। वहां परिवार से बाहर कुछ नहीं चलता। सीएम ने कहा कि, रणदीप सुरजेवाला को भी सलाह है कि, कहीं आपकी हालत भी कुमारी सैलजा की तरह न हो जाए। जैसे किरण चौधरी के साथ भी उन्होंने किया है, फिर अब सैलजा की बारी है और इसके बाद कहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला की बारी न हो, सुरजेवाला इस बात का ध्यान रखें, क्योंकि कांग्रेस में परिवारवाद को महत्व दिया जाता है।
कुमारी सैलजा भी ठोंक चुकी दावा
आपको बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और सांसद कुमारी सैलजा ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी। कुमारी सैलजा ने कहा था कि, मैं CM बनने के लिए अपना दावा पेश करूंगी। सीएम पद का दावा कोई बीता हुआ कल नहीं, जो लौटकर नहीं आ सकता।
Comments (0)