बिहार में बाढ़ ने तबाई मचा रखी है। गंगा नदी के उफान पर होने के कारण कई जिले प्रभावित हैं। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच भागलपुर जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें किसी के सपनों का आशियाना देखते ही देखते पानी में समा गया।
बताया जा रहा है कि घर कथित तौर पर खेत की जमीन पर बना था और पानी के तेज बहाव से मिट्टी खिसक गई और घर की नींव के साथ मकान भी पानी में बह गया। दरअसल, गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण मसाडू गांव के 30% घर गंगा में विलीन हो चुके हैं। जबकि और 30% घर गंगा के मुहाने पर है। महज 10 मिनट में तीन पक्के मकान गंगा में विलीन हो गए। यह तीनों घर अलग-अलग परिवार के है जिसमें राजेंद्र मंडल, नागेश्वर मंडल और श्याम सुंदर मंडल शामिल है। इनमें से कोई मजदूरी करता है तो कोई पशुपालन कर अपना घर का भरण पोषण करता है। अभी इलाके के लोगों में खौफ है। अब तक की कटाव में 500 फीट जमीन गंगा में बह गया है।
घर कथित तौर पर खेत की जमीन पर बना था और पानी के तेज बहाव से मिट्टी खिसक गई और घर की नींव के साथ मकान भी पानी में बह गया। दरअसल, गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण मसाडू गांव के 30% घर गंगा में विलीन हो चुके हैं।
Comments (0)