गोवा के पास कार्गो शिप में दोपहर में बड़ा हादसा हुआ. कार्गो शिप में भीषण आग लग गई. शिप गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो जा रही थी. सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल ने शिप को तुरंत डायवर्ट कर दिया. शिपिंग मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जब की गई तो सामने आया कि वो फिलीपींस का नागरिक था. जहाज पर कुल 21 लोग सवार थे.
शिप में आग लगने के बाद राहत और बचाव के काम को तेज कर दिया गया है. कोस्ट गार्ड मनोज भाटिया ने कहा कि उन्होंने आग बुझाने के लिए तीन जहाज मौके पर भेजे हैं. कोस्ट गार्ड ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कोच्चि बेस से शिप पर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर भी भेजने के आदेश दिए हैं.
Comments (0)