महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के सीएम एकनाथ शिंदे ने युवाओं की आर्थिक मदद के लिए बड़ा एलान किया है। राज्य के मुखिया ने कहा कि, राज्य में लाडली बहन योजना के साथ अब लाडला भाई योजना सरकार ला रही है। सीएम शिंदे ने कहा कि, इस योजना के तहत हमारी सरकार हमारे प्रदेश के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे।
वोट खरीदने का जरिया- संजय राउत
वहीं ''लाडला'' भाई योजना पर उद्धव गुट के सीनियर नेता संजय राउत ने तीखा वार किया है। उन्होंने कहा है कि, चुनाव से पहले जो बजट होता है, वो चुनावी प्रचार बजट होता है, जो भी पैसा आवंटित होते हैं, वो चुनाव को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। संजय ने आगे कहा कि, महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना और लाड़ला भाऊ योजना की घोषणा की गई है, ये होता रहता है। पैसा राज्य का होता है और ये वोट खरीदने का जरिया है, अधिकृत तौर पर। महाराष्ट्र अब वोट खरीदने की मशीन बंद हो गई है।
महाराष्ट्र पर 8 लाख करोड़ का कर्ज है
उद्धव गुट के सीनियर नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगे दावा किया है कि, महाराष्ट्र पर 8 लाख करोड़ का कर्ज है। आप पैसे कहां से लाएंगे? चुनाव के समय मूर्ख बनाने का काम हो रहा है। किसानों को एमएसपी देने की बात है, उनके लिए आपके पास योजना नहीं हैं। राउत ने अपने बयान में आगे यह भी कहा है कि, बेरोजगारी महाराष्ट्र में बढ़ रही है। रोजगार देने की योजना नहीं है। महाराष्ट्र से बड़ी योजनाएं, गुजरात जा रही हैं। सीएम और डिप्टी सीएम चुप हैं। उन्हें तिजोरी की चिंता नहीं है।
Comments (0)