दिल्ली के सभी 7 नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान इन सभी बीजेपी सांसदों ने पीएम से कई मुद्दों पर चर्चा की। आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद पीएम मोदी के साथ बीजेपी सांसदों की यह पहली औपचारिक मुलाकात थी। बैठक के बाद एक बीजेपी सांसद ने कहा कि, यह एक इंट्रोडक्शन बैठक थी, जो लगभग 20 मिनट तक चली।
दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, दिल्ली के सभी सांसद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की, साथ ही आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Comments (0)