देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश तबाही मचा रही है, कई शहरों में जलभराव एक बड़ी समस्या बन गई है। कल महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश ने आम लोगों को काफी परेशान किया। अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश की खबरें आ रही हैं, जिससे नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नतीजतन, प्रशासन ने स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा और सेहत को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। देहरादून में क्लास 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
27 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद
साथ ही हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और आने वाले दिनों में और ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
UP में स्कूल बंद रहेंगे
कांवड़ यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। स्कूल आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करने का हवाला देते हुए ये घोषणा हुई है। सभी स्कूल और कॉलेज 27 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक बंद रहेंगे। सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों को 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
हिमाचल में स्कूल बंद
बता दें कि हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. हिमाचल के अलग-अलग जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यहां मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर पहले से ही स्कूल में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई थी।
Comments (0)