आज यानी शनिवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार करेंगे। वहीं राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग से पहले राज्य की राजधानी पटना की सड़कों पर सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं।
सीएम को भारत रत्न देने की उठी मांग
बता दें कि, ये पोस्टर पटना में अलग-अलग चौक चौराहे पर लगाए गए हैं। पोस्टर में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ ही इस तस्वीर में लिखा गया है कि, प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए। आपको बता दें कि, यह पोस्टर जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की तरफ से लगाया गया है।
पोस्टर में सीएम नीतीश को बताया विकास पुरुष
जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की तरफ से लगाए पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया गया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार को प्रख्यात समाजवादी नेता भी बताया गया है। ये पोस्टर जेडीयू उन पोस्टरों के पास लगाए गए हैं, जो राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग के लिए आने वालों के स्वागत के लिए लगाया गया है।
मीटिंग में इन चीजों पर हो सकती है चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार, आज होने वाली जेडीयू की मीटिंग में आगामी विधानसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि, आगामी चुनाव में जेडीयू कम से कम 120 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं, मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
Comments (0)