उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की राजनीति में सबसे ज्यादा शासन करने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी यूपी उपचुनाव एक साथ मिलकर लड़ेगी।
सपा 7 और कांग्रेस 3 सीटों पर मिलकर उपचुनाव लड़ेगी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी 7 और कांग्रेस 3 सीटों पर मिलकर उपचुनाव लड़ेगी। 21 जुलाई को कांग्रेस ने लखनऊ में जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई। बैठक में जिन जिलों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनसे चर्चा होगी। आपको बता दें कि, हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव मे भी कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ी थी, जिसका बेहतर परिणाम रहा था। अब इसे देखते हुए दोनों ने उपचुनाव में भी साथ लड़ने का फैसला लिया है।
किन-किन सीटों पर उपचुनाव है ?
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अलीगढ़ जिले की खैर, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, कानपुर नगर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद की गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट शामिल है।
इस वजह से होने जा रहे हैं 10 सीटों पर उपचुनाव ?
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में कई विधायक सांसद निर्वाचित हुए थे। इनमें से सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत नौ विधायक शामिल हैं। सांसद बनने के बाद इन विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट 2022 में यहां से जीते सपा के इरफान सोलंकी को अयोग्य करार दिए जाने से रिक्त हो गई है।
Comments (0)