हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने बड़ा दावा कर दिया है. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और अगले मुख्यमंत्री का चेहरा भी आलाकमान ही चुनेगा. अगर पार्टी उन्हें चाहेगी, तो अब अगली मुलाकात सीएम आवास पर ही होगी.
गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव से पहले ही बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता यह स्पष्ट कह चुके हैं कि इलेक्शन मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है और अगर आगे जनता फिर बीजेपी को चुन कर सरकार में लाती है तो नायब सैनी ही सीएम हो सकते हैं. इसके बावजूद अनिल विज लगातार इस उम्मीद में हैं कि पार्टी आलाकमान सीएम पद का नया चेहरा चुन सकता है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने बड़ा दावा कर दिया है. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और अगले मुख्यमंत्री का चेहरा भी आलाकमान ही चुनेगा. अगर पार्टी उन्हें चाहेगी, तो अब अगली मुलाकात सीएम आवास पर ही होगी.
Comments (0)