अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं… किसान नेता सरवन सिंह ने कहा कि पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
15 अगस्त को पूरे देश में निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च
MSP समेत अन्य मुद्दों को लेकर अपनी मांग पर अड़े किसान फिर से दिल्ली कूच करने के प्रयास में हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने कहा कि एमएसपी लीगल कानून बनाने के लिए अब फिर से मार्च शुरू किया जाएगा और 15 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. फिलहाल शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर बंद हैं. जब भी ये बॉर्डर खुलेंगे, किसान दिल्ली की तरफ कूच जरूर करेंगे.1 सितंबर को UP, हरियाणा और 22 सितंबर को पीपली में बड़ी रैली
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए आगे कहा कि 31 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान बॉर्डर पर इकट्ठे हों. रैली की जाएगी. 1 सितंबर को UP संबल में, हरियाणा में महारैली होगी. 22 सितंबर को पीपली में बड़ी रैली करेंगे. आशीष मिश्रा मोनू ,जो किसानों का कातिल था उसकी जमानत हो गई. इस तरह के लोग जेल में होने चाहिए. इसके खिलाफ हम आंदोलन करेंगे.Written by-Uday Singh
Comments (0)