ईडी के सामने पेश हुए लालू यादव
लालू यादव सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए है। ईडी ने पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब मामले में नोटिस दिया था। कल बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ होगी। यह कार्रवाई लैंड फॉर जॉब मामले में की जा रही है। यह तब का मामला है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना में राजद नेता रणविजय साहू ने कहा, 'पूरे देश के ऐसे सभी नेताओं को परेशान किया जा रहा है जो सामाजिक न्याय के योद्धा हैं।'
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'देश की जनता जानती है कि लालू यादव भ्रष्ट हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है। मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनें इसकी व्यवस्था बताएं।'
Comments (0)