देशभर में आज यानी की शनिवार को गणेश चतुर्थी की धूम है। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है। आज भोर से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में बधाईयों का दौर जारी है। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है।
सीएम ने लोगों की भलाई के लिए की ये कामना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स हैंडल पर लिखा है कि, 'सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे। पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः॥ प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी की विघ्न-बाधाओं का नाश हो और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।
CM योगी ने खास संदेश के साथ दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा सोशल मीडिया साइट X पर साझा किए गए श्लोक 'सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे। पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः' का अर्थ है- 'पार्वती के प्रिय पुत्र भगवान श्री गणेश... हम सभी के जीवन से बाधाओं को दूर करें।
आज से घरों-पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा
आपको बता दें कि, आज से बप्पा का आगमन होने वाला है। घरों और पंडालों के अलावा जगह-जगह गणपति बप्पा विराजेंगे। माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणपति के जन्मदिवस के मौके पर 10 दिनों का उत्सव मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 7 सितंबर 2014 यानी कि आज है। ऐसे में देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे हर साल दिल खोलकर मनाया जाता है।
Comments (0)