उत्तर छत्तीसगढ़ और प्रदेश के अन्य हिस्सों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर सरगुजा संभाग में हालात गंभीर बने हुए हैं, जहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार 10 जनवरी 2026 तक प्राथमिक कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे।
सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू
डीईओ द्वारा जारी यह आदेश केवल शासकीय स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों पर भी समान रूप से लागू होगा। हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक और अन्य शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
शिक्षकों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों और स्टाफ को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें इस अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। वे तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में उपस्थित रहेंगे।
Comments (0)