घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। नोएडा, गाजियाबाद, आगर मालवा और जालौर में प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
नोएडा में स्कूल बंद
उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार, घना कोहरा और अत्यधिक ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार CBSE, ICSE और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी और निजी स्कूल इस आदेश के दायरे में आएंगे। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद में भी अवकाश
गाजियाबाद में भी ठंड और घने कोहरे के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला अधिकारी ने इसे लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर बच्चों को ठंड और कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचाने का निर्देश दिया है।
आगर मालवा में ठंड का प्रकोप
मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालात को देखते हुए आगर मालवा कलेक्टर ने पहले 5 और 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया था, इसके बाद ठंड बढ़ने पर 7 और 8 जनवरी को भी स्कूलों में अवकाश जारी किया गया।
जालौर में भी स्कूल बंद
राजस्थान के जालौर जिले में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
Comments (0)