पंजाब में करीब 10 महीने के बाद आज कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में पांच नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, जबकि चार पुराने चेहरे मंत्रिमंडल से बाहर भी हो गए हैं. चार मंत्रियों ने रविवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है.
जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें बलकौर सिंह, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और अनमोल गगन शामिल हैं. वहीं जिन विधायकों को भगवंत मान कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है, उनमें हरदीप सिंह मुंडियान, तरुणप्रीत एस सोंध, बरिंदर गोयल और मोहिंदर भगत हैं. ये सभी आज शाम पांच बजे राज निवास में शपथ ग्रहण करेंगे.
पंजाब में जुलाई के महीने से ही कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा चल रही है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण संभवत: यह मामला अटका हुआ था. अब जब अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आ गए हैं तो दिल्ली के बाद पंजाब के लिए भी बड़ा फैसला होने जा रहा है.
पंजाब में करीब 10 महीने के बाद आज कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में पांच नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, जबकि चार पुराने चेहरे मंत्रिमंडल से बाहर भी हो गए हैं. चार मंत्रियों ने रविवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है.
Comments (0)