जल्द ही उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं, और इसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। चंद्रशेखर आजाद ने 'आजतक' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारियों से बात कर ली गई है और सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आजाद समाज पार्टी सभी 10 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
जल्द ही उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं, और इसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Comments (0)