Budget 2024: कल यानी 23 जुलाई 2024 मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार का 11वां पूर्ण बजट पेश किया। आपको बता दें कि, मोदी सरकार 3.0 का ये पहला बजट है। जबकि, एक अंतरिम बजट 2024 भी रहा है। चुनावी वर्ष में अंतरिम बजट को वोटिंग से पहले पेश किया जाता है। इस तरह से निर्मला सीतारमण की ओर से रिकॉर्ड बनाते हुए 7वीं बार बजट पेश किया गया है। इस बजट पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं केंद्रीय बजट पर विदेश मंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
मैं इस बजट का स्वागत करता हूं
केंद्रीय बजट पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट प्रस्तुत किया, इसको अगर वैश्विक परिप्रेक्ष्य से समझना है तो हमें आज की दुनिया की स्थिति देखनी चाहिए कि, दुनिया में आज अस्थिरता, तनाव है और इस वातावरण में मोदी सरकार की जो रणनीति है कि, हम ग्रोथ को कैसे बनाए रखें, महंगाई को कैसे कंट्रोल करें और देश की क्षमता को कैसे आगे बढ़ाएं। एस जयशंकर ने आगे कहा कि, मैं इस बजट का स्वागत करता हूं, यह बहुत प्रगतिशील बजट है। इसमें जो निर्णय लिए गए हैं, वो देश के हित में हैं।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
वहीं आज यानी की बुधवार को संसद के बाहर प्रदर्शन में विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि, यह बजट जनविरोधी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, किसी को न्याय नहीं मिला है। बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा तो मिला नहीं। वहीं केसी वेणुगोपाल ने इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कहा था कि, 27 जुलाई को नीति आयोग की होने वाली बैठक का कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बहिष्कार करेंगे।
Comments (0)