बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया जाएगा। नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बिहार जदयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी और काम नहीं होने से तकलीफ हुई।
नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन से बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, लोगों की बात मानी।
Comments (0)