उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड भी कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों के लिए नई व्यवस्था लागू कर रहा है। हरिद्वार में अब सभी दुकानों, रेस्टोरेंट्स, होटल्स और ढाबों पर दुकानदारों को अपनी 'नेमप्लेट' लगानी होगी। इस आदेश के तहत, हर दुकानदार को अपनी दुकान पर नाम और QR कोड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
उत्तराखंड में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि लोग नहीं जानते कि कांवड़ यात्रा में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ये महान यात्रा है जिसका सौभाग्य उत्तराखंड को मिलता है। उस सौभाग्य में दाग क्यों लगाया जा रहा है?
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि, कल को जो सब्जी आ रही है उस पर भी लिखना पड़ेगा कि वो किसके खेत की है। भगवान शिव तो सबके हैं। जिस छुआछूत को देश ने आजादी मिलते ही दफन कर दिया था उसे दूसरे रूप में लाया जा रहा है।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों सरकारों को इस आदेश को वापस लेना चाहिए।
Comments (0)