90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में आज वोटिंग हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की है और प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएम ने किया पोस्ट
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा किया आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
आपको बता दें हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में आज शनिवार 5 अक्टूबर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। हरियाणा के 1,031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो जायेगा। चुनावी नतीजे 8अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
मायावती ने किया पोस्ट
इनेलो के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा हरियाणा विधानसभा आमचुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में सर्वसमाज के सभी वोटरों से भारी संख्या में वोट डालकर सही व अच्छे लोगों को विजयी बनाने की अपील, ताकि देश में लोकतंत्र व यहाँ का मानवतावादी संविधान जीवित एवं सुरक्षित बना रहे। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प निभाना ज़रूरी।
जेपी नड्डा ने किया पोस्ट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ। आपका प्रत्येक मत प्रदेश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त रखकर यहाँ सेवा, सुशासन और तेज विकास की यात्रा को निरंतर रखने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। विगत 10वर्षों में हरियाणा ने प्रगति और प्रतिष्ठा के नए दौर में प्रवेश किया है। इसे सतत बनाए रखना हर प्रदेशवासी की अहम जिम्मेदारी है।
Comments (0)