New Delhi: बिहार में जारी घमासान के बीच कांग्रेस और सपा में 'सबकुछ ठीक नहीं' चल रहा है। ऐसा इसलिए (Akhilesh Yadav) कहा जा रहा है, क्योंकि अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी में 11 लोकसभा सीटें देने का एलान किया, जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बयान सामने आया है।
अखिलेश के ऑफर पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस ने शनिवार को अखिलेश यादव की घोषणा के बाद कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। कांग्रेस ने बताया कि अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है, जब कोई फॉर्मूला तय हो जाएगा तब बताया जाएगा।
अखिलेश ने कांग्रेस को दिया 11 सीटों का ऑफर
बता दें कि कांग्रेस का यह बयान तब आया है, जब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 11 लोकसभा सीट देने का ऑफर किया है और इसे अच्छी शुरुआत बताया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जिन पर अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।
अभी फॉर्मूला तय नहींः जयराम
पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा (Akhilesh Yadav) कि सीट-बंटवारे पर अशोक गहलोत और अखिलेश यादव बीच बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक और रचनात्मक माहौल में बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो समझौता होगा वह कांग्रेस, सपा और आईएनडीआईए के लिए फायदेमंद साबित होगा। बता दें कि जयराम रमेश की टिप्पणी से पहले अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। 'इंडिया' की टीम और 'पीडीए' की रणनीति इतिहास बदल देगी।
Comments (0)