उत्तरप्रदेश में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इसी बीच राज्य की बीजेपी सरकार के एक आदेश ने सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया है। सीएम योगी के इस आदेश पर विपक्षी दल लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आपको बता दें कि, योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि, कांवड़ रूट पर मौजूद सभी दुकानदारों को दुकान पर अपना नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है।
योगी सरकार के फैसले से जीतन राम मांझी सहमत
योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि, कांवड़ रूट पर मौजूद सभी दुकानदारों को दुकान पर अपना नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है। योगी सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, हर दुकान पर अगर दुकानदार अपना नाम लिखकर रखेंगे तो इसमें हर्ज क्या है, इसे धार्मिक दृष्टिकोण से क्यों देख रहे हैं। मांझी ने आगे कहा कि, कई बार हम किसी दुकान पर जाते हैं और उसे खोजते हैं तो दुकान के नाम से हमें उसे खोजने में आसानी होती है।
इस फैसले से सामाजिक सद्भाव बिगड़ेगा
यूपी प्रशासन के फैसले पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस फैसले से सामाजिक सद्भाव बिगड़ेगा। त्यागी ने यूपी सरकार से फैसले की समीक्षा करने की बात कही। केसी त्यागी ने कहा कि ‘मैं मुजफ्फरनगर इलाके से ही आता हूं। इलाके के मुसलमानों ने हमेशा कांवड़ियों का सहयोग किया है। पुलिस का काम है कि वो आसामाजिक तत्वों को पहचाने, लेकिन कोई आदेश सांप्रदायिक विभाजन पैदा ना करे।’ बिहार के बांका से जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हमारे राज्य में हिंदू-मुस्लिम एक साथ रहते हैं… धर्म श्रद्धा की चीज है। हम मुस्लिम त्योहारों में शामिल होते हैं, और वे हमारे धर्म का सम्मान करते हैं।’
Comments (0)