बीते दिनों बंगाल स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर से देश में सवाल उठे। वहीं सभी डॉक्टरों ने सड़कों पर आकर महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा मे कड़े कदम उठाने की मांग की थी। वहीं बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर राज्य की ममता सरकार पर हमलावर हैं।
महिला होने के नाम पर ‘धब्बा’हैं ममता
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दीप्ति रावत भारद्वाज ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिला होने के नाम पर ‘धब्बा’ करार दिया है। बीजेपी नेता ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह से उनकी पार्टी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बताकर, इस आंदोलन पर सवाल खड़े किए। इससे उनकी घटिया मानसिकता पता चलती है।
आरोपियों को CM ममता बचा रही हैं - दीप्ति रावत
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दीप्ति रावत ने कहा, ममता बनर्जी आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में शामिल अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यही नहीं, मुख्यमंत्री ममता ने इस घटना से संबंधित सबूतों को भी नष्ट करने का प्रयास किया है। वह इस मामले में कहीं पर भी सहयोग नहीं कर रही हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पीड़िता के पिता ने भी ममता पर लगाए ये गंभीर आरोप
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग दिन पर दिन तेज होती जा रही है। सीएम ममता ये दावा कर रही हैं, कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा का आरोप है कि, ममता बनर्जी आरोपी को बचाकर आंदोलन को दबाना चाहती हैं। बीते दिनों पीड़िता के पिता ने भी ये भी आरोप लगाया था कि, सीएम ममता बनर्जी लगातार आंदोलनकारी डॉक्टरों को दबाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि कार्रवाई आगे ना बढ़ सके।
Comments (0)