हाल ही में केंद्रीय बजट पेश किया गया। जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण ने पेश किया। जहां इस बजट की NDA ने तारीफ की तो वहीं विपक्ष ने निराशाजनक और पक्षपातपूर्ण करार दिया। इसके साथ ही इस बजट को विरोध करते हुए सड़क से सदन तक विपक्ष आक्रामक हैं। इंडी गठबंधन के सदस्यों ने आज संसद की कार्यवाही के शुरु होने से पहले विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उच्च सदन में बजट की निंदा करते हुए कहा कि, 2 की थाली में पकौड़ा एवं बाकी की खाली खाली है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने उच्च सदन में कहा है कि, कल जो बजट पेश हुआ, दो प्रदेशों को छोड़कर किसी को कुछ नहीं मिला।
Comments (0)