पूरे देश में में सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं। टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं आलू और प्याज के भी भाव बढ़ते जा रहे हैं। इससे गृहिणियों की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। ऐसे में प्याज, टमाटर, अदरक और लहसुन भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं। अब तो टमाटर सलाद की थाली से पूरी तरह गायब हो गया है।
बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ा
स्थिति यह है कि, 500 रुपये में भी झोला नहीं भर रहा है। बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब होने लगी है। लोग किलो की जगह पाव भर सब्जी लेकर ही काम चला रहे हैं। एकाएक बढ़े सब्जियों के दामों ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है।
सब्जी में से टमाटर गायब हो गया है
वहीं टमाटर की कीमतों ने इस समय आसमान छुआ हुआ है। बढ़ती कीमतों की वजह से कई परिवारों की सब्जी में से टमाटर गायब हो गया है। देश में कई जगहों पर टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो का दाम पार कर चुकी हैं। टमाटर सहित अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण विपक्षी दल भी मोदी सरकार पर हमलावर हैं।
अयोध्या में 20 रुपये किलो बिके 'समाजवादी टमाटर'
अब अयोध्या में टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया है। सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अयोध्या में समाजवादी टमाटर स्टॉल लगाकर ग्रामीण लोगों को 20 रुपये किलो टमाटर बेचा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की एक गरीब बस्ती बोडेपुर में यह स्टॉल लगाया। बोडेपुर में जैसे ही सपा कार्यकर्ताओं ने टमाटर बीस रुपये किलो की आवाज लगानी शुरू की तो यहां महिलाओं की लंबी लाइन लग गई।
Comments (0)