लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) का रुख थोड़ा आक्रामक है और इसका असर बजट सत्र में पड़ने वाला है. 22 जुलाई से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए बीजेडी का प्लान तैयार है और इससे बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है. नवीन पटनायक बीजेडी संसदीय दल के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई कि बजट सत्र में बीजेडी आक्रामक रुख अख्तियार करने वाली है. बीजेडी नेताओं का कहना है कि उनका टारेगट बीजेपी का और अधिक आक्रामक तरीके से मुकाबला करना है.
इस बार राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी आक्रामक रुख में नजर आ सकती है. पटनायक बीजेडी संसदीय दल के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद उन्होंने अपने सासंदों से राज्यसभा में बीजेपी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा है.
Comments (0)